लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ। पीजीआई कोतवाली इलाके के बरौली खलीलाबाद गांव 20 वर्षीय अखिलेश पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। अखिलेश के मुताबिक शुक्रवार को गांव निवासी अभिषेक व अमित ने उसके घर पहुंच कर गाली गलौज की। विरोध करने पर उसका सिर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सैनिक सहित तीन लोगों के खातों से तीन लाख रुपये उड़ाए लखनऊ। पीजीआई व आशियाना इलाके में एक सैन्यकर्मी सहित तीन लोगों के खातों से 2.24 लाख रुपये पार कर दिए। तीनों मामलों में केस दर्ज करा दिया गया है। पीजीआई इलाके के रेवतापुर नीलमथा निवासी सेना में सूबेदार विजय भान यादव के मुताबिक उनके सैलरी एकाउंट से साइबर जालसाजों ने कई बार में 80 हजार रुपये पार कर दिए। यह रूपये एसके नसीर, रवी गुप्ता, योगेंद्र, सनी, अंकुर व अजय के खाते...