गाज़ियाबाद, नवम्बर 11 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वेव सिटी थानाक्षेत्र में तीन लोगों ने हमला कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने पीड़ित को गोली मारने की धमकी भी दी। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। डासना की आकश विहार कॉलोनी में रहने वाले अबरार अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नौ नवंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने कुछ काम की बात करने के लिए उन्हें डासना से काजीपुरा रोड पर बुलाया। अबरार अहमद के अनुसार वह लगभग सवा आठ बजे अपनी बाइक से हाईटेक पब्लिक स्कूल के पास पहुंचे तो वहां तीन लोग पहले से खड़े थे। तीनों ने उन्हें रोका और कहा कि उन्होंने ही उन्हें फोन किया था। अबरार के मुताबिक वह कुछ समझ पाते, इससे पहले ही तीनों आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। ह...