एटा, दिसम्बर 28 -- एटा। थाना जैथरा के गांव ढकपुरा निवासी हरीचन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आठ दिसंबर को गांव के रामजी लाल, साथियों ने मिलकर गाली गलौज की। विरोध करने पर हमला कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दे रहे है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। धोखाधड़ी कर जमीन कराई नाम एटा। थाना मिरहची के गांव जिन्हैरा निवासी विक्रम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि राजेन्द्र निवासी सिरसैला एका फिरोजाबाद ने धोखाधड़ी कर नशीला पदार्थ खिलाकर पिता की जमीन धेवते के नाम करा ली।जानकारी होने के बाद तमंचा से भी फायर भी किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फाइनेंस पर ट्रक लेने के बाद नहीं दी किश्त एटा। कोतवाली नगर के ठंडी सड़क निवासी विमल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि एक साल पहले सचिन निवासी चुरैथा रि...