बलिया, दिसम्बर 8 -- रेवती। स्थानीय थाना क्षेत्र के भैसहां (मरौटी) निवासी 28 वर्षीय हीरालाल यादव को रविवार की रात तुलसीछपरा गांव के पास कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने युवक को सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में घायल के पिता रमाकांत यादव ने तीन लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रात में वह घर लौट रहा था। इसी बीच आरोपियों ने घेर लिया और मारपीट कर घायल करने के साथ ही पिकअप को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...