रामपुर, अगस्त 10 -- क्षेत्र के ग्राम भटपुरा तारन निवासी राशिद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह चार अगस्त की रात करीब नौ बजे गांव से घर की तरफ जा रहा था। तभी उसने देखा कि गांव के ही अहमद अली, असगर अली,नजाकत व तस्लीम बीच रास्ते में कुर्सी डालकर बैठे हुए थे। उसने उनसे रास्ते से हटकर बैठने को कहा। इतना सुनते ही आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उसे बेहोशी की हालत में केमरी पुलिस के पास ले गए, जहां से पुलिस ने उसको इलाज के लिए बिलासपुर सीएचसी भेजा। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि तहरीर मिलने पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...