कौशाम्बी, सितम्बर 30 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के जाठी गांव के सामने किलनहाई नदी के पास तीन दिन पहले एक युवक पर हमला किया गया था। युवक को बुलाकर मारापीटा गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मकदूमपुर ढोसकहा निवासी अमित पुत्र राजेंद्र प्रसाद सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसको 27 सितंबर को लवलेश पुत्र शिवभवन निवासी बैंगवा फतेहपुर ने मिलने के लिए जाठी गांव के सामने किलनहाई नदी के पास बुलाया था। जब वह वहां पहुंचा तो लवलेश के साथ उसका साथी विकास निवासी हिसामपुर भी मौजूद था। बातचीत के दौरान ही दोनों पर उस पर हमला कर दिया। रॉड से उसे पीटा। इससे उसको गंभीर चोटें आई। गांव के लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर भागे। पुलिस ने आरोपी लवलेश व विकास के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...