लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ, संवाददाता। महानगर क्षेत्र में डिलीवरी ब्वॉय पर हुए हमले पर पुलिस ने कार्रवाई करने हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महानगर निवासी सुधीर, सुजीत, सुनील और अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी कि अज्ञात वाहन चालकों और दर्जन भर लोगों उसे जानबूझकर टक्कर मारी। उस पर सड़क पर गिराकर रॉड व नुकीले हथियारों से हमला किया। इस मामले में श्याम विहार कॉलोनी, फैजुल्लागंज निवासी अंकित यादव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी आपसी रंजिश और दबंगई दिखाने के उद्देश्य से हमला करने आए थे। चारों के खिलाफ बीएनएस की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...