हापुड़, नवम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर स्थित एक मैरिज हॉल में 16 नवंबर को हमलावरों ने युवक पर लाठी डंडों से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित युवक के हाथ की हड्डी टूट गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के गांव दोयमी निवासी गौरव ने बताया कि 16 नवंबर को वह पिलखुवा क्षेत्र में एक मैरिज हॉल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। खाना खाने के बाद वह वापस गाड़ी की तरफ आया तो गांव के रहने वाले तीन आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गया था। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देखकर तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इसके बाद लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार क...