बदायूं, फरवरी 22 -- गांव कुरऊ के रहने वाले शैकी बाबू पटेल ने थाना सिविल लाइंस में तहरीर देकर बताया कि वह बदायूं से अपने घर लौट रहे थे। तभी प्रियव्रत उर्फ सोनू पटेल, लोकेश और हरीश ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। शैकी बाबू के अनुसार, हमलावरों ने चाकू और धारदार हथियारों से हमला करने की कोशिश की। घटना के बाद वह थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...