जौनपुर, नवम्बर 15 -- रामनगर, हिन्दुस्तान हिन्दुस्तान। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दुहावर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर खेत में काम कर रहे युवक पर हुए हमले के मामले में नेवढ़िया पुलिस नेचार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में घायल तीनों लोगों का उपचार चल रहा है। दुहावर निवासी मोहित सिंह ने थाने में तहरीर में बताया कि गुरुवार देर शाम उनका बेटा उत्कर्ष मंदिर के पास अपने खेत में काम कर रहा था। तभी गांव नट बस्ती के इमरान, मुस्तार उर्फ टिट्टा, अब्बास अहमद, अजहूरुद्दीन उर्फ़ पप्पू और सलमान सहित कई लोग पहुंचे और पुराने विवाद को लेकर उत्कर्ष को घेरकर मारने-पीटने लगे। शोर सुनकर पास ही खेत में काम कर रहे सविंदर सिंह और नागेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया। सभी घायलों को हाथ व चेहरे पर चोटें आईं। पीड़ितों का आरो...