वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी। महामनापुरी कॉलोनी निवासी अमित कुमार कश्यप पर रविवार रात मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। इस बीच बदमाशों ने उसकी चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने चितईपुर थाने में भोगवीर (लंका) निवासी दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि अमित शादी समारोह से लौट रहा था। घर के पास ही एक कार से चार लोग उतरे और हमला कर दिया। उसकी चेन भी छीनकर फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...