गिरडीह, जनवरी 20 -- बेंगाबाद। स्कूली छात्रा को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी युवक के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। दर्ज मामले में हरिला पंचायत के रतनपुर गांव निवासी सुभाष सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। यह मामला गोलगो पंचायत से जुड़ा हुआ है। बतला दें कि छात्रा अपने घर से 18 जनवरी की सुबह निकली थी। काफी देर बाद भी छात्रा जब घर वापस नहीं लौटी तब उसके परिजनों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। आवेदन में रतनपुर के सुभाष सिंह पर नाबालिग छात्रा को गलत नीयत से बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इधर छात्रा के परिजन द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 13/26 के तहत सुभाष सिंह के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में गहन छानबीन कर रह...