बाराबंकी, अगस्त 3 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शादी तोड़वाने का आरोप लगाते हुए युवती ने एक युवक के विरुद्ध थाने में शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़िता ने बताया कि जनपद अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के आशीष कुमार उसके घर आकर शादी का दबाव बनाया। मना करने पर उसकी गलत फोटो इंस्टाग्राम पर डाली। युवती की शादी तय हुई तो उसे भी तोड़वा दिया। आरोप लगाया कि लगातार फोन कर परिजनों को जान से मार डालने की धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...