रुडकी, जुलाई 23 -- कुछ युवकों ने ढाबे पर खाना खाने के लिए जा रहे एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर फरार हो गये। गंभीर हालत में युवक को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी सचिन कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि उसका बड़ा भाई हिमांशु सोमवार रात के समय सिविल लाइंस स्थित एक ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था। वह गंगनहर की पटरी पर पहुंचा तो रंजिश के चलते एक युवक, उसकी पत्नी और एक अन्य ने उसे पकड़ लिया और गाली गलौज की। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड और अन्य धारादार हथियारों से हमला कर दिया। सिविल लाइन कोतवाली इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।...