संतकबीरनगर, सितम्बर 29 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के धौरापार मोहल्ले में दुर्गा प्रतिमा देखने गए एक युवक पर शनिवार देर रात दबंगों ने हमला बोल दिया। लोहे की रॉड और पंच से हुए इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। धौरापार निवासी शारदा पत्नी राम मनोज ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि उनका पुत्र सचिन रात करीब दस बजे दुर्गा पंडाल दर्शन करने गया था। इसी दौरान मोहल्ले के ही हरदेव, सोनू, किशन और अनिल पहले से घात लगाए बैठे थे। आरोप है कि इन लोगों ने अचानक सचिन पर लोहे की रॉड और पंच से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया और उसका सिर फट गया। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चा...