बांदा, मई 27 -- बांदा। संवाददाता गिरवां थाना क्षेत्र के मकरी गांव निवासी धनपत सिंह पुत्र बृजराज सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि सोमवार की रात 11 बजे वह अपने खेत जा रहा था। रास्ते में दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए रुका। वहां पर मौजूद लक्षी, गंगाराम एवं एक अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौज करते हुए लाठी से वार कर मारपीट की, जिससे सिर फट गया। गांव के संतोष के परिवारवालों ने बचाया है। घायल की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...