प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के कोठार मंगोलपुर निवासी अमिर ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शुक्रवार दोपहर वह लालगंज से अपने घर जा रहा था। रास्ते में लालगंज कस्बे में ही गांव के रहने वाले आरोपी ने रंजिश में रॉड से हमला कर दिया। हमले में घायल युवक बाइक से गिर गया तो आरोपी के बेटों के साथ आए दो अज्ञात लोगों ने लाठी और हॉकी से हमला कर दिया। मारपीट में गंभीर चोट लगने से पीड़ित अचेत होकर गिर गया तो आरोपी भाग निकले। पीड़ित ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...