बुलंदशहर, जून 25 -- थाना क्षेत्र के गांव बालका में मंगलवार रात मकान की दीवार पर युवक द्वारा शौच करने को लेकर दूसरे वर्ग के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला शांत कराया और आरोपी पक्ष से युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। बताया जाता है कि गांव बालका निवासी मूला बाजार में ही एक मकान की दीवार पर शौच करने लगा। मोहल्ले के लोगों ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौज कर दी। इससे नाराज दूसरे वर्ग के लोगों ने मूला पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें मूला गंभीर रूप से घायल हो गया। दो वर्गों के बीच मारपीट होते देख सैकड़ों लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गये। इस दौरान ग्रामीण ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों समुदाय के लोगों को समझाकर शां...