बिजनौर, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव कन्हैड़ी में आपसी विवाद में चार युवकों ने दूसरे पक्ष के एक युवक के घर में घुसकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल युवक को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से हालत नाजुक होने पर उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया। गुरुवार को गांव कंहेड़ी में हिरेंद्र कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह 20 वर्ष का गांव के ही दूसरे पक्ष के चार युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी रंजिश में चारों युवक रात के समय हिरेंद्र के घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की। युवक के चाचा प्रताप सिंह ने पुलिस चौकी ताजपुर में चारों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...