हापुड़, मार्च 3 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के गांव सबली के निकट आनंद विहार स्थित बिजली घर के पास कुछ आरोपियों ने एक युवक पर राड व लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक का मेरठ के अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने नामजद व अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली निवासी आशीष कसाना ने बताया कि 28 फरवरी को उसका चचेरा भाई कुनाल घर से हापुड़ के लिए आ रहा था। गांव के निकट आनंद विहार स्थित बिजली घर के पास पहुंचने पर पहले से ही घात लगाए बैठे अभिषेक, शिवम, शशांक, कृष्ण व कुछ अज्ञात आरोपियों ने पुत्र को रोक लिया। विरोध पर आरोपियों ने गाली गलौज कर पुत्र से अभद्रता कर दी। इसी बीच आरोपियों ने राड व लाठी-डंडों से पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। सिर में गंभी...