जौनपुर, जुलाई 29 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव में सोमवार की देर शाम कुछ युवकों ने एक युवक पर चाकू, ईंट, पत्थर व लाठी-डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। युवक की तहरीर पर पुलिस पांच नामजद और चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। गांव निवासी 35 वर्षीय बृजेश कुमार बिंद सोमवार की देर शाम को अपने धान के खेत से वापस घर लौट रहा था। उसने आरोप लगाया है कि रास्ते में फ़जायलपुर पुलिया के पास पहले से ही घात लगाए कुछ लोग बैठे थे। जिन्होंने अचानक उन पर लाठी, डंडे, ईट, पत्थर के साथ चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया। शोर मचाने पर वे सब भाग गए। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि बृजेश की तहरीर के आधार पर गांव के ही अभिजीत गौतम, प्रिंस गौतम, लवक...