काशीपुर, फरवरी 8 -- बाजपुर, संवाददाता। शनिवार को मोहल्ला संजय कॉलोनी निवासी सोनी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसके भाई गुड्डू को बेवजह पूरी तरह से मारा पीटा जिससे वह घायल हो गया। ये भी आरोप लगाया कि जब उसके भाई को बचाने उसकी चाची नीतू तथा दादी गोपाला पहुंची तो आरोपी ने उसकी चाची और दादी से अभद्रता करते हुए उन पर चाकू से वार किया। सोनी ने कहा कि आरोपी ने इनको जान से मारने की धमकी दी है जिससे सब डरे सहमे हैं। सोनी ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...