रुद्रपुर, सितम्बर 30 -- रुद्रपुर। जगतपुरा वार्ड नंबर पांच में एक युवक पर रॉड से हमले पर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वार्ड निवासी कल्पना गाइन पत्नी हरीश गाइन ने बताया कि 25 सितंबर की शाम उसका बेटा शेखर अपनी मौसी के घर जा रहा था। इसी दौरान छोटी पुलिया के पास अमन पुत्र राजू और आकाश पुत्र आंखन निवासी वार्ड पांच अपने अन्य साथियों संग पहुंचा और शेखर पर लाठी-लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने शेखर के गले व सीने पर गंभीर चोटें पहुंचाईं और उसे जान से मारने की धमकी दी। ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...