गाज़ियाबाद, मार्च 9 -- मोदीनगर। थानाक्षेत्र के गांव रोरी में गाली देने का विरोध करने पर रॉड मारकर युवक को घायल कर दिया। गंभीर हालत में युवक को निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। गांव रोरी निवासी अतुल कुमार रविवार दोपहर बारह बजे के आसपास अपनी मां रीना देवी को कादराबाद छोड़कर वापस घर जा रहे थे। जब वह बीच रास्ते पर पहुंचे तो गांव निवासी दो युवकों ने अतुल को गाली दे दी। गाली देने का विरोध करने पर दबंगों ने युवक पर रॉड से वार कर सिर फोड़ दिया। सिर में रॉड लगते ही वह लहूलुहान होते ही नीचे गिर गया। चीख पुकार सुन आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...