बाराबंकी, मई 12 -- सैदनपुर। गाड़ी लादने को लेकर हुए विवाद में विपक्षी ने लोहे की राड से सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया। जिसके संबंध में घायल केचाचा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के मेला रायगंज गांव का है। यहां पर राजू का भतीजा अजय पड़ोस में गाड़ी लादने के लिए गया था। जहां पर सोनू पुत्र राम लखन से गाड़ी लादने को लेकर विवाद हो गया। जिस पर सोनू ने जमीन में पड़े लोहे की राड को उठाकर अजय के सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया जिससे वह जमीन पर गिरकर लहुलुहान हो गया। जब पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए तो वह जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...