गोरखपुर, जुलाई 15 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव का एक युवक उसके घर मे घुसकर रेप करने की धमकी दिया है। महिला का कहना है कि वह अपने घर पर अपनी बच्ची के साथ घर पर रहती है। पति रोजगार के लिए बाहर रहते हैं। महिला ने बताया कि गांव का एक युवक घर में घुसना चाहता है। वह अपना घर बंद करके घर में रहती है। सोमवार की रात में नग्न हालत में युवक उसके घर में घुसने का प्रयास करने लगा। दरवाजा तोड़ रहा था। शोर मचाया तो आसपास के लोग आ गए। पुलिस को सूचना दी गई। वह रेप करने की धमकी देने लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...