बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। देहात पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में गांव चावली निवासी पीड़ित फइमुद्दीन ने तहरीर देकर बताया कि 27 अप्रैल को वह अपने घर के बाहर खड़ा था। आरोप है कि उसी दौरान गांव के ही आरोपी जिशान, दिलशाद, अरबाज व अलादीन ने लाठी-डंडों व पाइप से फइमुद्दीन पर हमला कर दिया। हमले से फइमुद्दीन को गंभीर चोटें आई और वह बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी...