रुडकी, जून 19 -- क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पुत्री को बहलाने फुसलाने में गांव के ही तीन अन्य लोग भी शामिल हैं। पीड़ित का कहना है कि आरोपी युवक उसके घर में रखे 20 हजार रुपये भी लेकर फरार हो गया। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...