हापुड़, अक्टूबर 9 -- थाना क्षेत्र की एक युवती को बहकाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीडि़त पिता का आरोप है कि युवती एक चिकित्सक के पास प्रैक्टिस करने के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला। पीडि़ता के परिजनों ने शक के आधार पर बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक युवक पर आरोप लगाया कि वह युवती को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...