विकासनगर, सितम्बर 12 -- कोतवाली क्षेत्र से एक युवती लापता है। युवती के परिजनों ने ढकरानी के एक युवक पर उसका अपहरण करने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि चौकी डाकपत्थर में क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी को शहबाज पुत्र कलीम, निवासी ग्राम ढकरानी काफी समय से परेशान कर रहा था। बताया कि शहबाज ही उसकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसको गायब कर दिया। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। युवती के सकुशल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...