किशनगंज, सितम्बर 23 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी के रहने वाले एक व्यक्ति ने कॉलोनी के ही एक युवक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए रविवार को किशनगंज सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित अपनी पत्नी को लाने जा रहा था। तभी आरोपी युवक ने उक्त युवक के साथ मारपीट की। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति मामला दर्ज करवाने सदर थाना पहुंचा। मामला दर्ज कर पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...