गोरखपुर, मई 10 -- चौरीचौरा। थानाक्षेत्र के डुमरी खास टोला मेहंदीपुर निवासी इब्राहिम ने तहरीर देकर बताया कि गुरुवार शाम पांच बजे पिंटू पासवान ने पुरानी रंजिश को लेकर दर्ज मुकदमे में डुमरी खास चौराहे पर गाड़ी रोककर गाली देने लगा। विरोध करने पर ईंट व लात घुसों से मारने पीटने लगा, जिससे उसका सिर फट गया है। कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...