रुद्रपुर, अगस्त 9 -- रुद्रपुर। बागेश्वर निवासी एक युवक पर महिला से अभद्रता करने का आरोप लगा है। शहर निवासी एक महिला ने बताया कि शनिवार को वह आवास विकास स्थित एक सैलून से बाहर निकल थी। आरोप है कि इस दौरान नशे में धुत युवक ने उनसे अभद्रता की। शोर मचाने पर मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इधर, इस बीच सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक को आवास विकास चौकी लेकर गई। चौकी प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि युवक ने पूछताछ में अपना नाम सुंदर निवासी बागेश्वर बताया है। युवक नशे की हालत में पाया गया। उसका पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...