देवघर, जुलाई 29 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी गांव में एक युवक पर भुजाली से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर पीड़िता किस्ती देवी ने बताया कि रविवार सुबह उसका बेटा बिहारी महथा शौच के लिए नदी की ओर गया था। इसी दौरान गांव के ही विकास महथा उर्फ कारू पासी ने उस पर अचानक भुजाली से कई वार कर दिया। हमले में युवक के सिर, कान और गाल पर गहरे जख्म आए हैं। घायल अवस्था में परिजनों ने उसे देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। संबंधित मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...