प्रयागराज, जुलाई 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। नशेड़ी पिता की शिकायत पर उसके बेटे ने एक युवक पर ब्लेड से हमला कर दिया। गर्दन पर हुए दो वार से युवक लहूलुहान हो गया। मोहल्ले वालों के बीचबचाव से उसकी जान बची। घायल युवक की मां ने धूमनगंज थाने में आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अबूबकरपुर धूमनगंज निवासी सीमा देवी पत्नी कल्लू भारतीय की तहरीर के मुताबिक मंगलवार दोपहर लगभग ढाई बजे मोहल्ले का ही होल्दा नशे में गालियां दे रहा था। उसके बेटे आकाश ने होल्दा के बेटे राम औतार से उसके पिता को घर ले जाने की बात कही। इस बात से वह इतना नाराज हुआ कि पास की दुकान से ब्लेड लाकर आकाश की गर्दन पर वार कर दिया। अचानक हुए हमले से उसे संभलने का भी मौका नहीं मिला और लहूलुहान होकर चीखने लगा। आकाश की चीख सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और बीचबचाव कर उ...