हापुड़, दिसम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव में व्यक्ति ने दूसरे समुदाय के युवक पर बेटी को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती को बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी करीब पांच दिन पूर्व घर से संदिग्ध दशा में लापता हो गई थी। उसको काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। चार दिसंबर को उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि अब उसको जानकारी हुई है कि उसकी बेटी को गांव निवासी दूसरे समुदाय का युवक अपने साथ ले गया है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर युवती को बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...