लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 25 -- दुधवा बफर जोन के फुलवरिया गांव में एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। गंभीर हालत में युवक को पलिया सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पलिया रेंज की पलिया बीट के गांव फुलवरिया में 30 वर्षीय गुड्डू पुत्र छागुर निवासी ग्राम बल्हवापुर महेवागंज थाना सदर कोतवाली लखीमपुर अपनी ससुराल ग्राम फुलवरिया आया हुआ था। बताया जाता है कि वह छप्परनुमा घर में सो रहा था। घायल के परिजनों के मुताबिक रात के आखिरी पहर गुड्डू घर से बाहर निकला ही था कि तभी पास के गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठे बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। बाघ के हमले में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक के चीखने चिल्लाने की आवाज पर पहुंचे परिजनों को देखकर बाघ गन्ने के खेत में भाग गया। गम्भीर हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया गया। ...