भदोही, नवम्बर 27 -- भदोही, संवाददाता। कोइरौना थाना क्षेत्र के कलिक मवैया निवासी ललितेश कुमार चौबे ने थाने में तहरीर दिया। कहा कि बेटा हिमांशु चौबे बुधवार की शाम को कृषि कार्य से खेत में गया था। रास्ते में संगम लाल के घर के सामने आरोपितों शानू चौबे, रीशू चौबे, शिवम उर्फ मोनू चौबे सुमित चौबे ने गत दिनों तिलकोत्सव में गाड़ी खराब होने की रंजिश को लेकर हमला कर दिया। फावड़े से सिर पर वार करने पर बेटा अचेत हो गया। बीच बचाव करने पर रिश्तेदारों आयुष पाठक अरुण चौबे पर भी लाठी-डंडे से वार करके घायल कर दिया। कहा कि आरोपित बेटे को जान से मारने की धमकी लगातार दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक कोइरौना ने बताया कि बीएनएस की धाराओं 115(2), 352, 351 (3), 110 एवं 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...