रामनगर, नवम्बर 17 -- रामनगर। पुलिस ने बीते दिनों कोसी बैराज क्षेत्र में शक्तिनगर निवासी ईशान उर्फ पव्वा पर बाइक सवार युवकों के जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ईशान ने दी तहरीर में बताया कि वह अपने दोस्त मनीष के साथ शुक्रवार शाम को कोसी बैराज घूमने निकला था। इसी दौरान बैराज के समीप ग्राम थारी निवासी मिनटा और उसके साथ बाइक सवारों ने उन्हें घेर लिया। बाइक सवार युवकों ने बिना किसी बात के उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी मिनटा ने उस पर फायर भी झोंक दिया और सिर पर तमंचे के बट से वार किया। हमले में उसके हाथों में गोली के छर्रे लगे हैं। घायल ईशान ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले उसे जान से मारने आए थे। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि ईशान के साथ जानलेवा हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी मिनटा के खिलाफ केस ...