मुरादाबाद, जुलाई 5 -- नगर निवासी युवक सहित कई लोगों पर काशीपुर में फायरिंग कर हत्या का प्रयास किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के गंज बाजार निवासी लक्ष्य सिंघल पुत्र संजय सिंघल अपने साथियों के साथ पड़ोसी उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के रामनगर गया हुआ था । बीती 3 जुलाई की रात लगभग 10:30 बजे वह रामनगर से वापस अपने घर आ रहे थे, तभी काशीपुर में स्टेडियम तिराहा के निकट एक बलेनो कार से उनका पीछा करते हुए आए युवकों ने उन पर जान से मारने की नीयत से तीन राउंड फायर किए। लक्ष्य सिंघल ने बताया कि यह हमलावर उन सभी दोस्तों से पहले से रंजिश रखते थे। पहले भी उनमें आपस में विवाद हो चुका था। लक्ष्य सिंघल ने बताया कि यह लोग फायरिंग कर गाली बकते हुए रामनगर की दिशा में चले गए लक्ष्य की तहरीर के आधार पर काशीपुर पुलिस ने अभिषेक रावत और कार...