गाजीपुर, मई 13 -- गाजीपुर। शहर कोतवाली के झुन्नुलाल चौराहे पर रात के समय एक युवक पर गोली चलाने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में आलोक दुबे पुत्र लक्ष्मण दुबे निवासी कालीधाम कालोनी फतेहपुर सिकन्दर थाना कोतवाली और सुमित चौधरी पुत्र दुर्गा चौधरी निवासी नियाजी मुहल्ला थाना कोतवाली है। दोनों को फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...