गोपालगंज, मई 18 -- उचकागांव, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के दहीभाता गांव में बाइक सवार दो युवको ने गांव के देवाशीष कुमार के दरवाजे पर पहुंच कर बेवजह गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर फरसा व चाकू से हमला कर बुरी तरीके से घायल कर दिया गया। घटना 16 मई की शाम की है। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे घायल देवाशीष के परिजनों हमलावरों की बाइक व फरसा छिनकर उसकी जान बचाई। जिसके बाद घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थावे में भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले में घायल देवाशीष कुमार के आवेदन पर दहीभाता गांव के मितलेश कुमार और वारिस सैफी के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...