लखीमपुरखीरी, मई 12 -- गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदकुआ में रंजिशन एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया। घायल युवक की पत्नी गुड़िया ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसके पति जयपाल सुबह के समय टहलने गए थे, जहां गांव के ही विनीत पुत्र नेपाली, नेपाली पुत्र नामालूम ने जयपाल से गाली-गलौज की और फिर अचानक उस पर हमला बोल दिया और धारदार हथियार से उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...