बिहारशरीफ, मई 12 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दहपर गांव के पास सोमवर को बस ने ई-रिक्शा में धक्का मार दिया। धक्का लगते ही रिक्शा अनियंत्रित होकर पैदल जा रहे युवक पर पलट गया। हादसे में युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मकनपुर गांव निवासी विजय यादव के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...