उन्नाव, नवम्बर 15 -- बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने युवक पर किशोरी को बहला फुसलाकर भागकर ले जाने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि 11 नवंबर 2025 को दोपहर उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहुराजमऊ गांव का निवासी शिवा पासी बहला फुसलाकर भाग ले गया था। महिला ने पुत्री की काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...