गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- मोदीनगर। गोविंदपुरी कॉलोनी में रहने वाले विजय ठाकुर ने बताया कि वह सोमवार रात खाना खाने के बाद टहल रहे थे। इसी बीच घात लगाए बैठे युवकों ने अचानक हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में विजय ठाकुर के सिर और हाथ पर गंभीर चोट आई है। परिजनों ने उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर जांच की जा रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...