लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- शहर में एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि अलीगंज निवासी गोल्ड मिश्रा स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में घात लगाकर ग्राम कुसमोरी निवासी उत्तम शुक्ला, उत्कर्ष शुक्ला, संजय, राजू, विनीत, राकेश सहित अन्य लोगों ने उन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने मोबाइल फोन भी छीन लिया। गोल्ड मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि हमलावरों का मकसद उन्हें मौत के घाट उतारना था। हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद किसी तरह जान बचाकर वे वहां से निकले। घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई और नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...