गोंडा, अगस्त 17 -- करनैलगंज। कोतवाली क्षेत्र के सुक्खापुरवा निवासी युवक पर शनिवार रात कुछ हमलावरों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घायल दानिश पुत्र स्व. मंजूर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे वह घंटाघर सामान लेने जा रहा था। तभी स्टेशन के सामने सरफराजगंज गली के पास इमरान उर्फ डॉक्टर, नईम, दिलशाद उर्फ कृष, इमरान उर्फ बादशाह समेत कई अज्ञात युवकों ने घेरकर चाकू व धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गए। शोर सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने लहूलुहान दानिश को सीएचसी करनैलगंज पहुंचाया। जहाँ डॉ. मोहम्मद मुद्दस्सिर ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीठ, पेट, हाथ व चेहरे पर गंभीर चोटें पाई गई हैं। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने...