रुडकी, सितम्बर 27 -- खानपुर थाने में तुगलपुर गांव के सुरता सिंह का बेटा जॉनी शुक्रवार शाम को गांव की एक दुकान पर सामान लेने गया था। वहां मुकेश से उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि मुकेश ने अपने परिवार के राहुल पुत्र तेजपाल, मुन्नू पुत्र कंवरसेन व आलोक पुत्र सीताराम को बुला लिया। आरोप है इसके बाद चारों ने धारदार हथियारों से जॉनी पर हमला कर दिया। हमले में जॉनी बुरी तरह से घायल हो गया। दुकानदार ने उसकी जान बचाकर उसके घर सूचना दी। परिजनों ने उसे लक्सर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उसके पिता ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...