कानपुर, नवम्बर 4 -- कल्याणपुर। पनकी इंडस्ट्रियल एरिया निवासी रुद्र प्रताप सिंह सोमवार रात में घर से थोड़ी दूर एलएमएल चौराहा के पास टहल रहा था। तभी वहां पहुंचे गुजैनी निवासी अनिकेश व आयुष ने पुराने विवाद का हवाला देते हुए उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल रुद्र ने आरोपित आयुष को पकड़ लिया, जबकि अनिकेश उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...